रिपोर्टर : निमिष राय
लोहाघाट। गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइन से बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने राशिकरण की समय सीमा कम करने की मांग उठाई।
रविवार को शिक्षक भवन में आर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष हयात सिंह तड़ागी की अध्यक्षता और महामंत्री आनंद सिंह ओली के संचालन में बैठक हुई। पेंशनर्स ने सरकार से पेंशनभोगियों से राशिकरण में कटौती की समय सीमा 15 वर्ष के बजाय 11 वर्ष करने की मांग उठाई। उन्होंने राशिकरण की समय सीमा कम करने के लिए यूपी, हरियाणा, गुजरात और पंजाब प्रांत के पेंशनभोगियों की रिट तथा उसके निर्णय को नजीर बनाकर एकमत होकर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर न्यायालय में याचिका दायर करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने गोल्डन कार्ड योजना से वंचित पेशंनर्स को सरकार से एक मौका और देने और गोल्डन कार्ड की हर महीने कटौती 50 फीसदी निश्चित करने की मांग उठाई। इस मौके पर कृष्ण चन्द्र बिष्ट, एमसी जोशी, कृष्ण चन्द्र पुनेठा, नाथू राम राय, दिनेश चन्द्र जोशी, उमेद सिंह रौतेला, माधी राम, केशव दत्त गड़कोटी, भैरव सिंह भंडारी, रमेश चन्द्र पंत आदि मौजूद रहे।

















Leave a comment