लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बाराकोट के गंगाली, बरुड़ी और गायकाज्यूला क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विधायक ने अपने नीजि प्रयासों से आठ किलोमीटर सड़क कटिंग की घोषणा की।
रविवार को विधायक खुशाल अधिकारी ने विकास खंड बाराकोट में नेपाल सीमा से लगे गंगाली क्षेत्र से बरुड़ी तक करीब 8 किलोमीटर पैदल चलकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जिसमें ग्रामीणों ने विधायक के सम्मुख सड़क की समस्या को रखा। जिसमें विधायक ने कहा कि वह नीजि प्रयासों से एक सप्ताह के अंदर आठ किलोमीटर रोड कटिंग का कार्य शुरू कर देंगे। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि आपदा के बाद पेयजल योजनाएं ध्वस्त हो गई हैं। जिस कारण कई मवेशी मर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कई किलोमीटर दूर जाकर पेयजल की आपूर्ति कर रहे। विधायक ने मौके पर आए जलसंस्थान कर्मी से जल्द पेयजल समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इसके साथ ग्रामीणों ने विधायक के सम्मुख गांव में एएनएम सेंटर, स्कूल में चाहर दिवार गिरने की समस्या रखी। जिसमें विधायक ने जल्द समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। इस दौरान ग्याकाज्यूला के लोगों ने पानी की समस्या प्रमुखता से उठाई। इस मौके पर लोहाघाट कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर कोटियाल, सक्षम अधिकारी, नंदा सामंत, खड़क सिंह सामंत, कल्याण सिंह सामंत, शेर सिंह सामंत, भवान सिंह सामंत, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment