लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने गुमदेश के कई क्षेत्रों में चौपाल लगाकर समस्याओं को सुना। जिसमें विधायक के सम्मुख लोगों ने बिजली, सड़क, पानी ओर आवास की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
गुरुवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने गुमदेश क्षेत्र के ठांटा, मौड़ा, खीड़ी, खाईकोट और निडिल गांव में चौपाल लगाकर समस्याओं को सुना। विधायक के क्षेत्र में पहुंचने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। लोगों ने विधायक से पानी की समस्या, आवास, सड़क, बिजली आदि की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। विधायक ने कई समस्याओं का मौके से निस्तारण किया। विधायक ने कहा कि आवास विहिन लोगों को आवास दिलाया जाएगा। इस दौरान विधायक ने मौड़ा में दो धर्मशाला निर्माण, ठांटा में सौर ऊर्जा, बडौली में खेल मैदान मरम्मत आदि की घोषणा की। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल, चांद बोहरा, शंकर बोहरा, हरदेव जोशी, केदार बोहरा, दलीप बोहरा, मोहन गिरी, नारायण राम आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment