लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने मडलक क्षेत्र में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने डीएम से जल्द आपदाग्रस्त परिवारों को मुआवजा देने को कहा।
सोमवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने मडलक क्षेत्र में खालगढा, ढोरजा, सागर, सेलपेड़ू आदि गांव में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। विधायक ने ढोरजा में मलबे में दबकर मृतका माधवी देवी के पति पीतांबर भट्ट से मिलकर हर संभव मदद का वायदा किया। उन्होंने गणेश सिंह से मिलकर सेलपेड़ू में विधायक ने खतरे की जद में आए पुष्कर सिंह सामंत और आनंदी देवी के भवन का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र में आपदा से टूटी सड़कें, ध्वस्त पेयजल योजनाए, बारिश से खराब कृषि योग्य भूमि और फल सब्जियों का का निरीक्षण किया। विधायक अधिकारी ने डीएम के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों से आपदा पीड़ितों को जल्द से राहत देने के निर्देश दिए। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर कोटियाल, विधायक प्रतिनिधि चांद सिंह बोहरा, नाथ सिंह, उमेश सिंह सामंत, गणेश सिंह सामंत, विक्रम सिंह, महेश राम, भावना भट्ट, बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment