लोहाघाट। नगर पालिका परिषद लोहाघाट में बोर्ड की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान यातायात, पानी और स्वच्छता आदि मुद्दों पर कई प्रस्ताव पारित किए।
बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता पर पालिका सभागार में बैठक हुई। बैठक में मौजूद क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने मीट मंडी के पास स्लॉटर हाउस बनाने का सुझाव दिया। विधायक ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्लॉटर हाउस में स्वच्छता भी जरुरी है। विधायक ने सभी दुकानों को मीट मंडी में लाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था में सुधार और गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था करना। इसके साथ विधायक ने कहा कि विकास और समस्याओं के समाधान के लिए पालिका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला जाएगा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि बोर्ड की बैठक में गर्मियों में पेयजल समस्या को देखते हुए ठाड़ाढ़ुंगा वार्ड और कचहरी वार्ड में दो हैंडपंप निर्माण और आदर्श कॉलौनी में हैंडपंप ठीक करने, पालिका में बनी कार पार्किंग में छोटे चार पहिए वाहन खड़ा करने के लिए महीने का 800 रुपया शुल्क और पुलिस थाने के उपर बनी पार्किंग में निशुल्क व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को प्रमुखता दी जाएगी। इस दौरान पालिका की आय बढाने के लिए कई प्रस्ताव पारित किए। संचालन ईओ सौरभ नेगी ने किया। इस मौके पर सभासद आशीष राय, सुरेश फर्त्याल, खड़क सिंह, आरती देवी, दीपा गोस्वामी, योगेश जोशी, प्रकाश उप्रेती, पियुष, एलएम भट्ट, प्रबुद्ध शर्मा, कविराज मौनी, प्रमोद महर आदि मौजूद रहे।
———————————————————————————–
पालिका सभासदों ने भी उठाई कई समस्याएं
लोहाघाट। नगर पालिका बोर्ड की दूसरी बैठक में सभासदों ने नगर में खबर स्ट्रीट लाइट को ठीक करने, नगर के जहां पर कूड़ा वाहन नहीं पहुंचता है, वहां पर हाथ वाली कूड़ा गाड़ी भेजने, परिवार रजिस्टर नकल की समस्या का समाधान करने, नगर के वार्डों में सोलर हैंड पंप लगाने आदि की समस्या को उठाया। जिसमें पालिका अध्यक्ष ने हर समस्या का प्राथमिकता के साथ निदान करने का भरोसा दिया।






















Leave a comment