लोहाघाट। जिले की नेपाल सीमा से लगे मडलक क्षेत्र के मयंक धामी के चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने पर लोगों ने खुशी जताई।
मूल रूप से लोहाघाट ब्लाक के मडलक निवासी कुंवर सिंह धामी के जेष्ठ पुत्र मयंक ने बड़ी उपलब्धि अर्जित करते हुये चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मयंक के पिता दिल्ली के बदरपुर के जैतपुर में रेडीमेड कपड़ो के व्यवसाय करते हैं। मयंक की स्कूली शिक्षा दिल्ली में ही हुई है। माता कमला धामी गृहणी है। होनहार मयंक लोक निर्माण विभाग में कार्यरत कर्मचारी नेता आनन्द सिंह पुजारी के भांजे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व परिवाजनों के साथ अपने ईष्ट चमू देवता , नागार्जुन देवता को दिया है। होनहार की सफलता पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व सांसद महेंद्र माहरा, ब्लाक प्रमुख नेहा ढेक, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, राजू गड़कोटी, मोहित पाठक, प्रहलाद मेहता ,भैरव राय, जीवन मेहता , लता वर्मा , योगेश मेहता, मदन सिंह पुजारी ,गोविंद बोहरा आदि ने बधाई दी है।






















Leave a comment