लोहाघाट। विकास खंड लोहाघाट में रहने वाले मंदिर के बाबा को पुलिस ने 1 किलो 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा।
शुक्रवार को लोहाघाट पुलिस थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि रुटिन चैकिंग के दौरान छमनियां क्षेत्र लोहाघाट के पास आरोपी कुबेर नाथ मूल निवासी मोहम्मदपुर झाड़सा गुड़गांव हरियाणा के कब्जे से एक किलो 110 ग्राम चरस बरामद की। थाना निरीक्षक ने बताया कि आरोपी लोहाघाट क्षेत्र के एक मंदिर में बाबा की तरह बतौर रहा करता था। जो क्षेत्र से चरस इकठ्ठा कर हरियाणा ले जाकर बेचता था। थाना निरीक्षक ने बताया कि आरोपी बाबा के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय भेजा गया है। पुलिस टीम में एसआई हरीश प्रसाद, बजीर चंद, संजय जोशी, सुनील कुमार रहे।






















Leave a comment