लोहाघाट। नगर लोहाघाट में पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने डीएम को ज्ञापन दिया। पालिका अध्यक्ष ने जल्द पानी की समस्या का समाधान करने की मांग उठाई।
गुरुवार को पालिका अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि उन्होंने डीएम नवनीत पांडेय को ज्ञापन देकर बताया कि नगर में पेयजल की समस्या विकराल होती जा रही है। लोगों की शिकायत के बाद भी जलसंस्थान कभी चौथे तो कभी पांचवें दिन पानी की आपूर्ति कर रहा है। उसमें भी केवल सौ से दौ सौ लीटर पानी उपलब्ध होता है। ऐसे में लोगों को नौले धारों, हैंडपंप की शरण ले रहे और खरीदकर पानी पी रहे हैं। जिससे लोगों के कीमती समय और धन की बरबादी हो रही है। उन्होंने कहा कि जलसंस्थान महीने में पांच दिन भी पानी नहीं दे रहा है, लेकिन जलसंस्थान रोजाना के हिसाब से जल मूल्य लेता आया है। पालिका अध्यक्ष ने टेंकरों के माध्यम से जलसंस्थान से पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग उठाई। जिसमें वर्मा ने बताया कि डीएम ने मौके से ही जलसंस्थान के ईई बेलाल यूनुस और एसडीएम नितेश डांगर को नगर में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राईकोट में भी बने तीन साल पूर्व से नलकूप की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी।






















Leave a comment