लोहाघाट। विकास खंड लोहाघाट के ठाटा गांव में गुलदार ने महिला पर हमला कर घायल किया। गनीमत रही कि गुलदार ने पहले महिला को आंगन से नीचे फेंका। जिसमें शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। घायल महिला को लोग उपचार के लिए उपजिला अस्पताल लोहाघाट लाए।
ठाटा गांव के ग्राम प्रधान मोहित पाठक ने बताया कि शनिवार की रात करीब 9:30बजे रेनू देवी घर के आंगन में गई तो घात लगाए गुलदार ने पहले रेनू देवी पर झपट्टा मारकर आंगन से खेत की ओर फेंका। महिला आंगन से तीन खेत नीचे जा गिरी। शोर मचाने पर घर के अन्य लोग बाहर आए, जिससे गुलदार भाग गया। ग्राम प्रधान पाठक ने रात को ही डीएम को घटना की जानकारी दी और मौके पर गए।जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर आकर गश्त शुरू की। पाठक ने बताया कि महिला के कमर और सिर पर चोट लगी है। जिसका उपजिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। गनीमत रही कि आक्रमण के वक्र गुलदार का पंजा महिला की साड़ी में फंस गया, जिससे गुलदार का पंजा नहीं लग पाया। पाठक ने वन विभाग से लगातार गश्त की मांग उठाई है।






















Leave a comment