लोहाघाट। नगर लोहाघाट में कुमाऊं स्तरीय सत्यम वर्मा मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
रविवार को नगर के बैडमिंटन हाल में प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व खिलाड़ी प्रकाश पांडेय रहे। बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष पंकज वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता स्व. सत्यम वर्मा की स्मृति पर आयोजित की जा रही है, जिसे बैडमिंटन क्लब लोहाघाट करवा रहा है। प्रतियोगिता का पहला मैच युगल में लोहाघाट के प्रमोद चंद और रवीश भट्ट ने नीरज कांडपाल और पार्टनर से सीधे सेटों में जीता। दूसरा मैच झूलाघाट के दशरथ खड़ायत और डीएस दिगारी ने लोहाघाट के चंद्र किशोर पांडेय और विजय जोशी को 21 – 18 और 21- 19 से हराया। रेफरी शंकर गड़िया, रवीश भट्ट और जशवंत खड़ायत रहे। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी दशरथ खड़ायत और देवेंद्र दिगारी को सम्मानित किया। इस मौके पर बैडमिंटन क्लब के भूपाल सिंह मेहता, विपिन वर्मा,गोविंद बोहरा, चंद्रकिशोर पांडेय, हेम पुनेठा, संजय कनोजिया, विजय जोशी, सुरेन्द्र बोहरा, मनोज वर्मा,आनंद थापा, तनुज भट्ट, अनिरुद्ध पुनेठा आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment