लोहाघाट। विकास खंड लोहाघाट की छात्रा खुशी जोशी की पढाई के लिए जेबीपी फाउंडेशन ने हाथ आगे बढाया है। फाउंडेशन ने छात्रा की पढाई के लिए 10 हजार रुपये का चैक प्रदान किया है।
विकास खंड लोहाघाट के ग्राम मल्ला खतेड़ा में रहने वाली खुशी के पिता का निधन एक साल पूर्व हो गया था। परिवार में एक मात्र कमाने वाले पिता के निधन के माता सीमा जोशी के सामने बेटी की आगे की पढाई की चिंताएं सताने लगी। छात्रा की माता सीमा जोशी ने कहीं से जानकारी लेकर देहरादून में स्थित जेबीपी फॉउंडेशन संस्था से संपर्क किया। जो मेधावी और निर्धन छात्र-छात्राओं की पढाई के लिए मदद करता है। माता सीमा ने बताया कि उनकी बेटी खटीमा के डायनेस्टी मोडरन गुरुकुल एकेडमी से 12 वीं छात्रा है। छात्रा के हाईस्कूल में 80 फीसदी अंक और परिवार की स्थिति को देखते हुए जेबीपी फाउंडेशन ने 10 हजार रुपये का चैक दिया है। छात्रा की माता सीमा के अलावा उनके रिश्तेदारों में गीता भट्ट,रेखा भट्ट, हीरा शर्मा आदि ने जेबीपी फाउंडेशन का आभार जताया है।






















Leave a comment