लोहाघाट। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मानदेय सहित, लंबित बिलों के भुगतान के लिए दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने मांगे पूरी न होने तक ई-पॉस मशीन न लगाने का निर्णय लिया। इस दौरान सस्ता गल्ला विक्रेता जिला पूर्ति अधिकारी से भी मिले।
बुधवार को सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता समिति के अध्यक्ष प्रकाश बोहरा के नेतृत्व में जिले के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने पूर्ति निरीक्षक कार्यालय लोहाघाट में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के नए फरमान के तहत ई-पॉस मशीन लगाने का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से मानदेय, खाद्यान्न गोदाम में धर्मकांटा लगाने, कोरोना काल से लंबित बिलों का भुगतान करने, मध्याह्न भोजना भाड़ा, आंगनबाड़ी बाल पोषाहार भाड़े की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनको कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं। सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। इस दौरान सस्ता गल्ला विक्रेता जिला पूर्ति अधिकारी मनोज साह से भी मिले। जिसमें अध्यक्ष प्रकाश बोहरा ने बताया कि कोरोना काल के लंबित बिलों के भुगतान के लिए उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है। उन्होंने निर्णय लिया कि मांग पूरी न होने तक ई-पॉस मशीन नहीं लगाई जाएगी। फिलहाल पुरानी वितरण प्रणाली से ही अनाज दिया जा रहा है। इस मौके पर चन्द्र मोहन जोशी, सुरेश चन्द्र शर्मा, सुरेश चन्द्र जोशी,मोहन सिंह, राजू फर्त्याल, तेज सिंह, दीपक पुजारी, हरीश पांडेय,नरेश चंद्र पांडेय, हरीश चन्द्र राय, कैलाश बोहरा, मान सिंह, हरीश जोशी, दान सिंह, भवान राम, हेमंत कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।






















Leave a comment