लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे हरखेड़ा धौनी शिलिंग में इगास महोत्सव की अंतिम शाम में लोकगायक इंदर आर्या और रुमझुमा के कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर समा बांधा।
महोत्सव समिति के अध्यक्ष शंकर दत्त पांडेय की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि युवा सूरज सिंह ढेक, विशिष्ट अतिथि पूर्व भेषज संघ के अध्यक्ष हरगोविंद बोहरा, बीडीसी सदस्य आनंद सिंह अधिकारी, जिप. अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश राय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली, राजू गड़कोटी, रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता, रंगकर्मी प्रकाश राय, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दानू सुतेड़ी और महामंत्री विवेक ओली रहे। इस दौरान उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक इंदर आर्या ने सांवरी-सांवरी तैर खूट की झांवरी के बाद एके 47 हाथ मां, ठुमुक-ठुमक जब हिटैछी तू पहाड़ी बाटा मां…. आदि गीतों की प्रस्तुति दी। दीक्षा तोम्क्याल ने कई गीतों पर डांस किया। गुरुकुल पब्लिक स्कूल खालगढा के छात्रों ने नशा मुक्ति पर नाटक की प्रस्तुति दी। इस दौरान रुमझुमा के डांस डायरेक्टर रोहन राजपूत के दिशा निर्देशन पर रिद्धी-सिद्धी, अकाल मृत्यु, झुमकी, लस्के कमर, ढपली वाले, एडी मारके नाची आदि की बेहतरीन प्रस्तुत देकर समां बांध दिया। इस मौके पर संरक्षक दीपक नाथ,देवेंद्र सिंह अधिकारी, युगल किशोर धौनी, मनोहर नाथ गोस्वामी, दरबान सिंह, खीमराज धौनी,नर सिंह धौनी, मनोज सिंह,मान सिंह,मोहन सामंत, रोशन कुमार,तारा सिंह, नारायण सिंह पुजारी, राहुल सिंह धामी,भुवन धौनी, रविन्द्र पांडेय, गणेश गिरी, ज्योति पांडेय, उषा धौनी, रविता गोस्वामी, दीपा गोस्वामी, प्रियंका पांडेय, रितू धौनी मौजूद रहे।






















Leave a comment