लोहाघाट। नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पुनेठा उर्फ राजू भैय्या ने चुनाव परिणामों पर धांधली का आरोप लगाया। इसके लिए उन्होंने तीन बिंदुओं पर लिखित रुप से आरओ को ज्ञापन दिया है।
शनिवार को निकाय चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी राजू भैय्या ने एसडीएम व आरओ नितेश डांगर को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बैलेट बॉक्स बदलने की आशंका, बैलेट पेपर बदलने की आशंका और मतपेटी जमा होने के बाद दो रातों स्ट्रांग रुम में गड़बड़ी की आशंका जताई। उन्होंने मतदान के बाद स्ट्रांग रुम में मतपेटी जमा करने से लेकर मतगणना से पूर्व तक का सीसीटीवी फुटेज देने की मांग की है। पुनेठा ने कहा कि यदि जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वह चुनाव परिणामों को लेकर चुनाव आयोग और न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।






















Leave a comment