चम्पावत। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम में जिला मुख्यालय चम्पावत में रन फॉर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अधिकारियों सहित 170 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
मंगलवार को डीएम नवनीत पांडे के निर्देशन पर एसपी अजय गणपति, सीडीओ जीएस खाती, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी आनंद सिंह गुंसाई और डीएसओ चंदन सिंह की उपस्थिति में सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक रन फॉर योगा का आयोजन किया गया। डीएम ने रन फॉर योगा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें प्रस्तावित रूट पुलिस लाईन चम्पावत से गोरलचौड़ खेल मैदान था। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस, एसएसबी के जवानों और एवं समस्त प्रतिभागियों ने योग तथा नशामुक्ति के लिये शपथ ली गई। प्रतियोगिता में सुमन, गीतिका महर,रिया तथा पुरुष वर्ग में सुमित कुमार, नवीन बोहरा, हिमांशु कुमार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान डीएम ने लोगों से जीवन में योग को प्रतिदिन करने के लिये तथा 21 जून 2025 को जनपद चम्पावत में 5 स्थानों में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करनें के लिये कहा गया। कार्यक्रम में प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ योग प्रशिक्षकों और लोगों ने प्रतिभाग किया।






















Leave a comment