लोहाघाट। नगर लोहाघाट में नगर पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें नगर पालिका क्षेत्र में कार्य करने वाले दिहाड़ी मजदूरों और मित्री की दैनिक मजदूरी श्रम विभाग की अधिसूचना के आधार पर तय की।
बुधवार को नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता पर बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लोगों ने कूड़े को कूड़ा गाड़ी में डालने की अपील की, ऐसा न होने पर संबंधित भवन स्वामी पर कार्रवाई का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि जल्द पालिका डोर-टू डोर कूड़ा संग्रह की व्यवस्था लागू कर रहा है। बताया कि जो परिवार न्यूनतम कूड़ा उत्पन्न करेंगे उन्हें राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित भी किया जाएगा। साथ कुत्ते पालने वाले लोगों को कुत्ते का पालिका में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा और सार्वजनिक स्थानों में शौच करवाने, पशुपालकों की ओर से गाय, बकरी, भैंस आदि को खुला छोड़ने, घरों के सीवर को सार्वजनिक नालियों में बहाने,भवन स्वामियों की ओर से छतों का पानी पाइपों के माध्यम से सार्वजनिक सड़कों पर गिराने पर कार्रवाई होगी। इस दौरान मानसून को देखते हुए सभी वार्डों में निर्माण कार्य की योजना बनाई गई। अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि जिसे जल्द लागू किया जा रहा है। उन्होंने श्रम विभाग का हवाला देते हुए बताया कि नगर क्षेत्र में कार्य अकुशल मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 414 और कुशल मजदूरों और मिस्त्री की प्रतिदिन 456 रुपये निर्धारित की गई है। संचालन ईओ सौरभ कुमार ने किया। इस मौके पर सभासद सुरेश फर्त्याल, योगेश जोशी,आशीष राय, खड़क सिंह बोहरा,रेनू गड़कोटी, आरती देवी,दीपा गोस्वामी आदि मौजूद रहीं।






















Leave a comment