लोहाघाट। राय नगर चौड़ी लोहाघाट निवासी गौरव राय का केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद पर चयन हुआ है। युवा के चयन होने पर लोगों ने खुशी जताई।
राजकीय प्राथमिक स्कूल फोर्ती में शिक्षक कमल राय और शिक्षिका रीता राय के पुत्र गौरव राय की प्रारंभिक शिक्षा होली विजडम एकेडमी लोहाघाट से हुई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथ्स ऑनर्स करने के बाद लोहाघाट के पुस्तकालय से स्वाध्याय किया। गौरव ने अपनी सफलता के श्रेय अपनी दादी लक्ष्मी देवी, अपने माता पिता तथा अपने गुरुजनों को दिया है। होनहार की सफलता पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, होली विजडम स्कूल के प्रबंधक संजय पंत और मनोज पंत, प्रधानाचार्य ललित मोहन राय और हेमवती नंदन बिष्ट, ग्राम प्रधान जितेंद्र राय, मनोज राय, भैरव दत्त राय, गणेश दत्त राय, हरीश राय, नरेश राय, नाथू राम राय, गंगा दत्त राय,उमाकांत राय, बसंत राय, सुरेश चंद्र राय, कृष्णानंद राय, मनोज पंत, ललित मोहन कापड़ी आदि ने खुशी जताई।






















Leave a comment