लोहाघाट। स्वास्थ्य विभाग ने आपदाग्रस्त क्षेत्र मटियानी के नकेला तोक में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस दौरान सौ से अधिक लोगों का उपचार कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया।
मटियानी के नकेला तोक में बीते दिनों से आपदा राहत कार्य में जुटे जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर ने बताया कि उन्होंने सीएमओ से नकेला में स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की थी। जिस पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मंजीत सिंह के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर लगाया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि शिविर में सौ से अधिक लोगों का उपचार किया गया है। जिसमें अधिकतर मरीज खांसी, सर्दी-जुकाम और बुखार के थे। जिनको आवश्यक दवाओं का वितरण भी कर दिया गया है। शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर के साथ बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि कैलाश सामंत, ग्राम प्रधान प्रतनिधि महेन्द्र सिंह, जगत सिंह सामंत, प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment