लोहाघाट। लोहाघाट के फोर्ती, चमदेवल और चौमेल में रामलीला का आयोजन जारी है। ठंड के बाद भी लोग रामलीला देखने पहुंच रहे हैं।
फोर्ती में शनिवार को कमेटी अध्यक्ष संदीप बगौली की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया और व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष कीर्ति बगौली रहे। उन्होंने आयोजक मंडल के प्रयासों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि स्वामी कविषानंद जी महाराज और रित्पथानंद महाराज जी रहे। रामलीला में वनवास के बाद लक्षमण का सूर्पणखा की नाक काटने के बाद सीता हरण तक लीला का मंचन किया गया। संचालन योगेश बगौली ने किया। इस मौके पर शंकर बगौली, चन्द्रशेखर बगौली, प्रकाश बगौली, शेखर पुनेठा, गोविंद बगौली, सुमित पुनेठा, मनोज पुनेठा, मोहन बगौली, मोहित पुनेठा, संजय बगौली, अनिल उपाध्याय, राजू बिष्ट, संजय बगौली, निखिल बगौली आदि रहे।
::






















Leave a comment