लोहाघाट। टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आठ शिक्षक-शिक्षिकाएं शैक्षिक भ्रमण पर जाएंगे। इसमें जिले के चारों ब्लाकों से चार शिक्षक और चार शिक्षिकाओं को गढवाल मंडल के उत्कृष्ट विद्यालय का भ्रमण करवाया जाएगा।
डायट प्रवक्ता व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कमल गहतोड़ी ने बताया कि उत्तराखंड समग्र शिक्षा अभियान के तहत आठ शिक्षक-शिक्षिकाओं का दल नवाचारी गतिविधियों का अवलोकन करने के लिए गढवाल के विभिन्न उत्कृष्ट विद्यालयों का भ्रमण करेंगा। समन्वयक डॉ. गहतोड़ी ने बताया कि कार्य योजना को अंतिम रुप दिया जाएगा। इसके लिए चारों ब्लाकों के बीईओ और डायट मेंटर्स से हर ब्लाक से दो शिक्षक और दो शिक्षिकाओं के नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, विशिष्ट कार्यों का विवरण 15 जनवरी तक प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जिसके बाद भ्रमण पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन किया जाएगा, जिनकी आयु सीमा 57 वर्ष से कम हो।






















Leave a comment