डीएम नवनीत पांडेय ने पैदल चलकर आपदा प्रभावितों से मिले और मोहित पाठक ने भी 30 किलोमीटर पैदल चलकर तबाही का मंजर देखा, प्रभावितों की समस्याओ को सीएम तक पहुंचाएंगे
लोहाघाट। डीएम नवनीत पांडेय ने पंचेश्वर क्षेत्र का पैदल दौरा कर आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री और राहत राशि के चैक वितरित किए। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने भी 30 किलोमीटर पैदल चलकर पंचेश्वर क्षेत्र में आपदा का मंजर देखा।
मंगलवार को डीएम नवनीत पांडेय ने आपदा प्रभावित क्षेत्र विविल, लुपड़ा, वलचौड़ा, पंथ्यूड़ा, पंचेश्वर आदि क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर किए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने आपदा प्रभावितों से बातचीत कर उनकी समस्याओं व मांगों को सुना। डीएम ने विविल में लक्ष्मी देवी पत्नी मोहन सिंह को आपदा के दौरान मकान क्षतिग्रस्त होने पर 1 लाख 5 हजार का चैक वितरित किया। इस मौके पर बीडीओ अशोक अधिकारी के साथ कई विभागों के अधिकारी रहे।
वहीं पंचेश्वर क्षेत्र में आपदा के नुकसान का जायजा लेने गए भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने 30 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करे लोगों को हाल जाना। पाठक ने बताया कि आपदा ने सीमांत क्षेत्र के कई गांवों में भारी तबाही मचाई है। किमतोली से पंचेश्वर तक सड़क 20-25 स्थानों में बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। पंचेश्वर क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों विविल, खाइकोट और निडिल ग्राम पंचायतों में मकानों में मलबा घुस गया है, गौशालाएं टूट गई है, आम, केले के बगीचे बह गए, मादरा, धान, मडुवा, गहत, मास की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। पेयजल लाइन, सिंचाई गूलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, राजकीय इंटर कॉलेज विविल तक बच्चों को पहुंचाने वाली गाडी बह गई है, पर्यटकों के लिए बनाए गए हट बह गए, झुला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, पंचेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाला रास्ता 200 मीटर अधिक पहाड़ टूटने से क्षति ग्रस्त हो गया है। पाठक का कहना है कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर आपदा प्रभावितों को उचित राहत देने की मांग की जाएगी।






















Leave a comment