रिपोर्टर : निमिष राय, लोहाघाट
लोहाघाट। राजकीय शिक्षक संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन और शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान दीपक अधिकारी को सातवीं बार निर्विरोध राजकीय शिक्षक संघ का लोहाघाट ब्लाक अध्यक्ष चुना गया।
गुरुवार को जीजीआईसी सभागार लोहाघाट में आयोजित अधिवेशन में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा रहे। अधिवेशन में छात्र-छात्राओं के हित और शिक्षकों की समस्याओं पर मंथन किया। उन्होंने वर्तमान समय में सार्वजनिक शिक्षा के समक्ष चुनौतियां पर विचार मंथन किया। उन्होंने सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए उसे बढाने पर चर्चा की। इस दौरान आयोजित कार्यकारिणी के चुनाव में ब्लाक अध्यक्ष दीपक अधिकारी और तीसरी बार गोविंद सिंह मेहता को मंत्री चुना गया, उपाध्यक्ष सुधाकर जोशी, नीता लोहनी महिला उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री चन्द्रा पांडेय, संयुक्त मंत्री पुरुष विनोद धौनी, आय-व्यय निरीक्षक योगेश जोशी का निर्वाचन निर्विरोध हुआ। संचालन गोविंद सिंह मेहता और सुधाकर जोशी ने किया। इस मौके पर बीईओ धनश्याम भट्ट, राशिसं के जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी, इंदुवर जोशी, प्रकाश बोहरा, सतीश जोशी, नरेन्द्र नाथ, सज्जन कफलटिया, कुंवर प्रथौली, सुंदर नाथ, जीवन राय, राखी सक्सेना, दीपशिखा छिमवाल, ऋचा राय, मंजू अधिकारी, पूजा साह, आशा राय, हेमा जोशी, नीलम देव, लता मुरारी, प्रदीप ढेक, नवीन जोशी, नवीन पांडेय आदि मौजूद रहे।
:::::::::::::::::::
अधिवेशन में कई शिक्षकों को सम्मानित किया
लोहाघाट। लोहाघाट में आयोजित राशिस. के ब्लाक अधिवेशन में सेवानिवृत शिक्षकों को संगठन की ओर विदाई दी गई और शॉल ओढाकर सम्मानित किया। जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कार नरेश चन्द्र राय, राजेन्द्र टम्टा, मीरा पांडेय, गणेश दत्त पुनेठा, नवीन चन्द्र जोशी शामिल रहे। साथ में विकास शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्याम दत्त चौबे, डॉ.अवनीश शर्मा, प्रकाश उपाध्याय आदि को सम्मानित किया। इस दौरान कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 23 वां स्थान प्राप्त करने वाले जीआईसी के छात्र चंदन जोशी को भी सम्मान किया।






















Leave a comment