लोहाघाट। नगर लोहाघाट में 124 वें वर्ष में प्रवेश कर रही रामलीला के चौथे दिन मंथरा-कैकेयी संवाद के बाद कैकेयी का दशरथ से राम के लिए वनवास और भरत के लिए राज गद्दी मांगने तक की लीला का मंचन किया गया।
श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता में आयोजित रामलीला में मंथरा कैकेयी संवाद के साथ कोप भवन में दशरथ-कैकेयी संवाद का बेहतर मंचन किया गया। दशरथ के पात्र जगदीश जोशी और कैकेयी के पात्र जितेंद्र पुनेठा के अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा। दूसरे दृश्य में राम के पात्र नवनीत पांडेय, लक्षमण के पात्र ह्दयांश पांडेय और सीता की पात्र प्रज्ञा मेहता ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। संचालन नरेश राय ने किया। यहां संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, विपिन वर्मा, जीवन गहतोड़ी, आनंद पुजारी, अजय कलखुड़िया, ईश्वरी साह, पारस जुकरिया, संजय फर्त्याल, गोविंद वर्मा, भूपाल सिंह मेहता,सचिन जोशी,डीडी पांडेय, कैलाश बगौली, दीपक सुतेड़ी, राजू गड़कोटी,रमेश मेहता, रोहन राजपूत,हेमंत पांडेय, नवीन बोहरा, आसू वर्मा, आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment