लोहाघाट। डायट लोहाघाट में जिले के पीएमश्री स्कूलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के 11 पीएम श्री स्कूलों के 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
डायट सभागार में कार्यक्रम समन्वयक प्रभारी प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उनके विविध मानसिक और शारीरिक कौशलों का विकास करना है। सहसमन्वयक और कार्यक्रम संचालक डॉ. कमल गहतोड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता 5 विधाओं में आयोजित की गयी। जिसमें विद्या वैभव क्विज में जीआईसी चंपावत के प्रियांशु जोशी, जीआईसी चौमेल के मयंक सिंह, जीआईसी दिगालीचौड़ की निधि रावत प्रथम तीन स्थान पर रहे। इसी तरह मंथन मंडल वाद-विवाद में जीआईसी पाटी की प्रियंका पचौली, जीआईसी अमोड़ी के रोहित जोशी, जीआईसी पाटी की प्रियांशी, डिजिटल क्वेस्ट में जीजीआईसी टनकपुर की प्रियंका, जीजीआईसी चम्पावत की कविता जोशी द्वितीय और जीआईसी चम्पावत की ख़ुशी पुनेठा, डिस्कवर एंड लर्न लोकल साइट्स प्रतियोगिता में जीजीआईसी चम्पावत की वरदा जोशी, जीआईसी पाटी की अंकिता गहतोड़ी,जीआईसी तामली के अरुण तड़ागी,आर्ट एंड क्राफ्ट शो में जीआईसी पाटी की प्रियांशी और प्रियंका, जीआईसी चम्पावत की ख़ुशी और वरदा और जीजीआईसी टनकपुर की नैन्सी और वैष्णवी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। ओवरऑल चैंपियन पीएम श्री जीआईसी पाटी, पीएम श्री जीआईसी चंपावत द्वितीय और जीजीआईसी टनकपुर तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर जिला समन्वयक समग्र शिक्षा जसवंत पोखरिया, रमेश जोशी, डॉ. अरुण तलनिया, शिवराज तड़ागी, डॉ. नवीन जोशी, कृष्ण सिंह ऐरी, नवीन ओली, डॉ. आशुतोष वर्मा, दीपक सोराड़ी, डॉ. अनिल मिश्रा, नवीन उपाध्याय, योगिता पंत, मनोज भाकुनी, लता आर्या, भगवती जोशी, डॉ पारुल शर्मा और विधि पंत, संजय पांडेय आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment