लोहाघाट। नगर लोहाघाट की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मुक्ता मैमोरियल होली विजडम एकेडमी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चे अनेकों रूप में नजर आए।
प्रबन्धक मनोज पन्त के दिशा निर्देशन और प्रधानाचार्य हेमवती नन्दन बिष्ट के नेतृत्व में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा यूकेजी में सेक्शन ए में वेदांश खर्कवाल, अवयांश जोशी,जयेश आर्यन सेक्शन बी में अवयांशी जोशी,अद्देत पुनेठा,हार्दिक मथेला। कक्षा प्रथम के सेक्शन ए में भार्गवी शर्मा, शिवांश सिंह बिष्ट, दिविज गोस्वामी, सेक्शन बी में दक्ष पूरन सिंह,काशवी फर्त्याल,बानी पाटनी क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम संचालक मंजू नाथ रही।निर्णायक अल्का यादव, नीरजा गहतोडी और कमला बिष्ट रहीं। सहयोग में ज्योति करायत, भावना बोहरा, सुनीता पन्त, रेखा जुकरिया, निर्मला जोशी और चन्दा पन्त आदि रहीं।






















Leave a comment