Home उत्तराखंड सस्ता गल्ला विक्रेता बोले मांगे पूरी होने के बाद ही ई-पॉस मशीन लगाएंगे
उत्तराखंडबैठकसमाज

सस्ता गल्ला विक्रेता बोले मांगे पूरी होने के बाद ही ई-पॉस मशीन लगाएंगे

262

 

लोहाघाट। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मानदेय सहित लंबित बिलों के भुगतान न होने पर पूर्ति निरीक्षक कार्यालय से ई-पॉस मशीन का उठान नहीं किया। इस दौरान उन्होंने निर्णय लिया कि खाद्यान्न गोदामों में जब तक धर्मकांटा नहीं लगाया जाता है और मानदेय सहित लंबित बिलों का भुगतान नहीं जाता है वह ई-पॉस नहीं लगाएंगे।
मंगलवार को सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बोहरा के नेतृत्व में सस्ता गल्ला विक्रेता पूर्ति निरीक्षक कार्यालय लोहाघाट में एकत्र हुए। जिसमें खाद्य पूर्ति निरीक्षक चन्द्रकला चतुर्वेदी ने मौजूद करीब 40 सस्ता गल्ला विक्रेताओं से ई-पॉस मशीन अपनी दुकानों में लगाने के लिए कहा और इसके संचालन का भी प्रशिक्षण दिया। जिसमें सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा ई-पॉस मशीन लगाने का विरोध करते हुए मशीन लगाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से गोदाम में धर्मकांटा लगाने की मांग भी पूरी नहीं हुई। जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने मानदेय सहित पुराने बिलों का भाड़ा, मध्यान भोजन भाड़ा, आंगनबाड़ी बाल पोषाहार का भाड़ा और अन्य कोरोना काल से लंबित बिलों के भुगतान भुगतान की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं। वह ई-पॉस मशीन नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन बुधवार को भी जारी रहेगा। जिसमें एक शिष्टमंडल डीएम के पास भी मांगों के संदर्भ में मिलेगा। इस मौके पर चन्द्रमोहन जोशी, सतीश बगौली, सुरेश जोशी, राजू ढेक, राजेन्द्र सिंह, हरीश चतुर्वेदी, बसंत सिंह, दीपक सिंह, हरीश पांडेय, नीरज राय, हरीश चन्द्र जोशी, तेज सिंह फर्त्याल, दान सिंह महासिंह, शेखरानंद गड़कोटी, माधवानंद पंत, रुप सिंह आदि सस्ता गल्ला विक्रेता मौजूद रहे।

Written by
Editor

कुमाऊँ बुलेटिन के लेखक, जो उत्तराखंड की खबरों और घटनाओं पर विशेष ध्यान देते हैं। अपने शोध और लेखन के माध्यम से, ये लेखक पाठकों को राज्य की राजनीति, समाज, पर्यावरण, पर्यटन, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, अपराध और मनोरंजन की ताजा और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करते हैं। इनका उद्देश्य है कि पाठकों को स्थानीय घटनाओं और मुद्दों की सही और विस्तृत जानकारी मिले, जिससे वे अपने राज्य की गतिविधियों से जुड़े रहें और जागरूक रहें।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

तजा खबर

Categories

Related Articles

यूकेडी केन्द्रीय अध्यक्ष बोले गढवाल और कुमाऊं में यूकेडी की बयार

लोहाघाट। यूकेडी के केन्द्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुकरेती के लोहाघाट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं...

विश्वजीत सिंह नेगी पुनः चुने गए स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के अध्यक्ष

  देहरादून। स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड देहरादून के वार्षिक चुनाव में विश्वजीत...

विवेकानन्द विद्या मंदिर में स्व. कार्की की स्मृति में लगाए बोरबैल का शुभारंभ नवीन कार्की ने किया

लोहाघाट। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट में बोरबैल का शुभारंभ किया...

विधान चुनाव में यूकेडी के राजेन्द्र पुनेठा और दरबान सिंह ने दावेदारी प्रस्तुत की

लोहाघाट। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें पार्टी...

एसपी से लोहाघाट में पूर्व की तरह यातायात व्यवस्था की मांग उठाई

लोहाघाट। नगर लोहाघाट में वन वे व्यवस्था को लेकर प्रतनिधि मंडल एसपी...

लोहाघाट कै प्रसिद्ध लौह शिल्पी अमित के बर्तनों की राज्यपाल ने भी सराहना की

लोहाघाट। देहरादून अंतरराष्ट्रीय सहकारिता मेले में जिले के प्रसिद्ध लौह शिल्पी अमित...

कोलीढेक की कंचन को मिला देहरादून में देवभूमि कर्मयोगी पुरस्कार

लोहाघाट। नगर के समीप कोलीढेक गांव महिला कंचन ढेक को सामाजिक क्षेत्र...

विधायक खुशाल अधिकारी ने सोशल मीडिया में उनके खिलाफ पोस्ट करने पर पाटी थाने में दी तहरीर

लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने पाटी ब्लाक में एक व्यक्ति पर...

You cannot copy content of this page

आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते