लोहाघाट। सरकार के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारियों और पूर्व सैनिकों ने खुशी जताकर आतिशबाजी की। इस दौरान उन्होंने पॉकिस्तान को करारा जवाब देने पर मोदी सरकार और भारतीय सेना का आभार जताया।
बुधवार को शाम करीब 6 बजे वीर कालू सिंह माहरा चौक पर लोगों ने आतिशबाजी कर ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर किए गए सफल एयर स्ट्रायक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना का आभार जताया। लोगों ने कहा कि अभी तो पाकिस्तान को भारत ने केवल ट्रेलर दिखाया है। अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो भारत इससे भी घातक कदम उठाएगी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश कुंवर, योगेश मेहता, निर्मल माहरा, सुभाष बगौली, राजू गड़कोटी, टीका देव खर्कवाल, दानू सुतेड़ी, आशीष राय, हितेश मुरारी, सचिन जोशी, बीडी ओली, मोहन पाटनी, चन्द्रशेखर बगौली, राकेश जोशी, निखिल फर्त्याल आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment