लोहाघाट। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में जिले से उत्कृष्ट लेखनी पर ललित प्रसाद पांडेय बाबा आदित्यदास को सम्मानित किया गया।
हल्द्वानी में प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट की अध्यक्षता पर आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्ष वाणिज्य विभाग अतुल जोशी, एसडीएम परितोष वर्मा और बाबा आदित्यदास रहे। इस दौरान बाबा आदित्यदास को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन पर प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर यूनियन के जिलाध्यक्ष जगदीश राय, चंद्रशेखर जोशी, गौरी शंकर बिष्ट, गिरीश बिष्ट, ललित मोहन जोशी के साथ प्रदेश के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
























Leave a comment