बाराकोट के चामी में 15 अगस्त से आसाड़ी महोत्सव होग
लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट के चामी में 15 अगस्त से शुरू होने वाले पांच दिवसीय आसाड़ी महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक की गई। इस दौरान लोगों ने महोत्सव को भव्य बनाने पर चर्चा की।
चामी के आसाड़ी मेला मंच में महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह महर की अध्यक्षता और रमेश बिष्ट के संचालन में बैठक का आयोजन किया गया। लोगों ने बताया कि वर्ष 2013 से चामी में आसाड़ी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसे इस बार भी भव्य रुप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से 19 अगस्त तक महोत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव में सांस्कृतिक, खेलकूद और शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महोत्सव को भव्य रुप देने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने बताया कि महोत्सव पूर्ण नशा मुक्त रहेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह महर, शिव दत्त जोशी, उमेश सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान चमरोली लक्ष्मण सिंह, हरीश पाठक, विजय सिंह, टीका धामी, त्रिलोक सिंह, महेन्द्र सिंह, जगदीश महर, अमर सिंह, सोबन सिंह, पुष्कर सिंह, मोहित बोहरा,नवीन पाठक, संजय पाठक, महेश पाठक, पूरन सिंह,कुंदन सिंह आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment