लोहाघाट। सीबीएसई की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में अल्पाइन कान्वेंट स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम सफल होने पर विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के प्रबंधक डीडी जोशी और प्रधानाचार्या पूजा जोशी ने बताया कि स्कूल में काव्य वर्मा 93.2 फीसदी अंक के साथ स्कूल में प्रथम स्थान, कुनाल खर्कवाल ने 91 फीसदी अंक के साथ द्वितीय और गौरव बोहरा 90 फीसदी अंक के साथ तीसरा स्थान, चौथे और पांचवे स्थान पर क्रमशः कृष्णा चतुर्वेदी(88%) और कार्तिक गरकोटी(87%) रहे। छात्र-छात्राओं की सफलता पर शिक्षिका हेमा बोहरा, प्रियंका वर्मा, विजय चौबे, श्याम सिंह, दीक्षा पंत, सूरज सिंह बोहरा, गीता महर, दीपमाला राय, पीताम्बरी मेहरा, कौशल भट्ट आदि ने खुशी जताई






















Leave a comment