::: 6 दिन तक सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग पर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे
::: नगर में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के बनने तक वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
लोहाघाट। नगर लोहाघाट में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग पर 6 दिन से धरने पर बैठे लोगों ने डीएम के आश्वासन पर घरना प्रदर्शन स्थगित किया। इस दौरान डीएम ने जलसंस्थान और जलनिगम के अभियंताओं को दिशा निर्देशित किया।
मंगलवार को एसडीएम कोर्ट में लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा के साथ लोग छठे दिन भी नगर में पेयजल व्यवस्था और सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग पर धरने पर बैठे रहे। उन्होंने कहा कि नगर में वर्षों से लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। लोग सरयू लिफ्ट पेयजल को धरातल में लाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर हिलाहवाली कर रही है। इसी दौरान डीएम नवनीत पांडेय जलसंस्थान और जलनिगम के अभियंताओं के साथ धरना स्थल पहुंचे। जहां लोगों ने डीएम के समक्ष अपना पक्ष रखकर समस्या का ज्ञापन दिया और सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की प्रगति को जाना। डीएम ने नगर में पेयजल व्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिए जलसंस्थान के ईई से वाहनों के जरिए मुख्य पेयजल टैंक में अतिरिक्त पानी डालने, अवैध कनेक्शनों की जांच करने, लीकेज रोकने, पानी खींचने के लिए लगाई जाने वाली मोटर पर लगाम, पेयजल टैंक की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसकी एसडीएम की मौजूदगी में इसकी रिपोर्ट हर सप्ताह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इधर डीएम ने बताया कि सरयू लिफ्ट योजना की डीपीआर हल्द्वानी डिवीजन में भेजी गई। जिसे शहरी विकास मंत्रालय को भेजी जाएगी। जिसके बाद यह डीपीआर अमृत योजना के तहत केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने लोगों को जल्द इसमें प्रगति का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने धरना प्रदर्शन स्थगित किया। लोगों ने कहा कि अगर भविष्य योजना की डीपीआर और पेयजल समस्या का समाधान न हुआ तो फिर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, डीडी पांडेय, शैलेन्द्र राय, अनंत साह, राजू पुनेठा, रनजीत सिंह अधिकारी, लोकेश पांडेय, राजकिशोर साह,गणेश पुनेठा, रमेश बिष्ट, अशोक फर्त्याल, रमेश बगौली, भुवन बिष्ट, गोपाल कनौनिया, दीपक साह, हिमांशु अधिकारी, योगेश रेँसवाल, सुंदर लाल साह, मोहित पांडेय, भुवन गहतोड़ी,नीमा सामंत,रीना देवी, दीपा बिष्ट आदि के साथ जलसंस्थान और जलनिगम के अभियंता मौजूद रहे।
::::फोटो। 7एलजीटी 3पी
परिचय। लोहाघाट में लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग पर डीएम का ज्ञापन दिया।






















Leave a comment