लोहाघाट। पीजी कॉलेज लोहाघाट में केवल बीए में सीट बढाने और अन्य मांग पूरी न होने पर आक्रोशित छात्रों ने उच्च शिक्षा निदेशक का पुतला फूंका। उन्होंने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
शनिवार को पीजी कॉलेज लोहाघाट में एबीवीपी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व वर्तमान प्रांत मीडिया संयोजक विवेक पुजारी, जिला संयोजक नीरज सक्टा और छात्र संघ रितिक ढेक के नेतृत्व में छात्र 22 वें दिन भी धरने पर बैठे रहे। आक्रोशित छात्रों ने उच्च शिक्षा निदेशक का पुतला फूंकते हुए कहा कि निदेशालय ने बीए में तो सीट बढाई लेकिन एमए में 120 सीट बढाने की मांग पूरी नही की। इसके साथ ही एमए में समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास, शिक्षा शास्त्र की कक्षाओं का संचालन, रिक्त पद पड़े प्रवक्ताओं की मांग और लाइब्रेरियन की नियुक्ति और छात्रावास का संचालन करने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग चार दिन के अंदर पूरी नहीं होती हैं तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री आशुतोष गुंसाई, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप बगौली, कोषाध्यक्ष साहिल अधिकारी, छात्र संघ महासचिव मनीष बिष्ट, पूर्व छात्र संघ संयुक्त सचिव गौरव पांडेय, कॉलेज इकाई अध्यक्ष राहुल बिष्ट, करन सिंह देउपा, शुभम ढेक, सागर ढेक, हिमांशु चंद, राहुल गोस्वामी, कृष्णा पाठक, गौरव विश्कर्मा, हिमांशु चंद, संजना बिष्ट, अग्रिमा पुनेठा, दीया अधिकारी आदि मौजूद रही।






















Leave a comment