लोहाघाट। विकास खंड लोहाघाट में मंगोली ग्राम सभा के धूरा तोक में एक व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना से क्षेत्र में भय का माहोल है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
बुधावार वन विभाग के रेंजर नारायण दत्त पांडेय ने बताया कि विकास खंड लोहाघाट में मंगोली के धूरा तोक निवासी भुवन राम (45) पुत्र देव राम पर गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। रेंजर ने परिजनों से पूछताछ के बाद बताया कि मृतक मंगलवार से लापता था। सूचना के बाद सर्च अभियान चलाया था। जिसमें देर शाम को मृतक के शव को मंगोली के पास जंगल से बरामद कर लिया गया है। रेंजर के अनुसार गुलदार ने मृतक के अधिकतर हिस्से को खाया है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। वहीं थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टन किया जाएगा। रेंजर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।






















Leave a comment