लोहाघाट। नेपाल में होने वाले अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन और कविता महोत्सव में कुमाऊं अंचल से सात साहित्यकार प्रतिभाग करेंगे। यह सम्मेलन नेपाल के वरिष्ठ नाटककार पहलमन सिंह स्वार की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।
लोहाघाट के प्रसिद्ध कथाकार भूपेश देव उर्फ ताऊजी ने बताया कि प्रज्ञा प्रतिष्ठान के उप कुलपति डॉ. टीएन जोशी के विशेष निमंत्रण पर दल नेपाल की सांस्कृतिक राजधानी धनगढ़ी में आयोजित 7 और 8 जून दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेगा। इस दल का संयोजन भारत-नेपाल के सांस्कृतिक रिश्तों को सशक्त करने में लगे महेश चंद्र बराल ओमश्री कर रहे हैं। सम्मेलन में असम से वरिष्ठ नेपाली भाषा साहित्यकार जीविका भी भाग लेंगी। यह आयोजन दोनों देशों के साहित्यकारों, कलाकारों और रंगकर्मियों को एक साझा मंच पर लाकर विचार-विमर्श और साहित्यिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा। जिसका उदघाट्न सुदूर पश्चिम सरकार के सीएम करेंगे। साहित्यकारों के दल में पिथौरागढ से हेमंत गुरु महाराज, डॉ. पितांबर अवस्थी, लोहाघाट से भूपेन्द्र सिंह देव ताऊजी, द्वाराहाट से दीपा तिवारी, हल्द्वानी से दिया आर्या, खटीमा से हेमा जोशी, और अभिषेक प्रभाकर प्रतिभाग करेंगे।






















Leave a comment