लोहाघाट। पीएम श्री जीआईसी लोहाघाट में विद्यालय और छात्र कल्याण परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्णय लिया कि स्कूल में जनसहयोग से प. बेनीराम पुनेठा की प्रतिमा लगाई जाएगी।
गुरुवार को जीआईसी लोहाघाट में आयोजित बैठक में विद्यालय एवं छात्र कल्याण समिति के संयोजक व प्रभारी प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने बताया कि वर्ष 2016 में कल्याण समिति का गठन किया गया था। जिसमें उन्होंने समिति के माध्यम से स्कूल में कई विकास कार्य किए। जिसमें स्व. हीरा देवी भट्ट मध्यान भोजन कक्ष का निर्माण एनआरआई राज भट्ट और अरुण शर्मा के सहयोग से पूरा हुआ है। इस दौरान उन्होंने जीआईसी के निर्माण में अहम योगदान देने वाले स्व. बेनीराम पुनेठा की आदमकद प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया। बताया कि प्रतिमा जनसहयोग और स्कूल के पूर्व छात्रों के सहयोग से बनाई जाएगी। बैठक में खेल मैदान में चाहर दिवारी, बाक्सिंग रिंग, बास्केटबाल मैदान बनाने का प्रस्ताव बनाया। इस मौके पर मदन सिंह बोहरा, भुवन पाटनी, विजय जोशी, हरिहर भट्ट, बीके सिंह, हेमा जोशी, तनुजा राय, स्वयंप्रभा, दीपक भट्ट, कैलाश नाथ, संतोशी बोहरा, हरीश पंगरिया, दीक्षा जोशी आदि रहे।






















Leave a comment