5 सितंबर को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया था सम्मानित
लोहाघाट। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लोहाघाट में आयोजित सम्मान समारोह पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पासम के शिक्षक नरेश जोशी, जिन्हें हाल ही में शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
प्राचार्य दिनेश चंद्र खेतवाल ने कहा कि नरेश जोशी ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाकर समाज में शिक्षा का महत्व स्थापित किया है। उनकी मेहनत और संकल्प के कारण विद्यालय में अभूतपूर्व नामांकन हुआ है और कई बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने न केवल बच्चों को पढ़ाई की ओर आकर्षित किया, बल्कि उन्हें खेल, सांस्कृतिक और शैक्षिक प्रतियोगिताओं में भी आगे बढ़ने का आत्मविश्वास दिया।
सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि नरेश जोशी की पहल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा दी है। उनका योगदान केवल विद्यालय तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे जिले में शिक्षा के स्तर को प्रेरणा देने वाला बन गया है। उनकी कार्यशैली यह दर्शाती है कि यदि समर्पण और निष्ठा के साथ प्रयास किया जाए तो दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा सकती है।
कार्यक्रम का संचालन मनोज भाकुनी ने किया। इस अवसर पर डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. अवनीश शर्मा, आशुतोष वर्मा, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, कुसुम जोशी, वरिष्ठ शिक्षिका निरंजना बोहरा, जगदीश जोशी, राजू बिष्ट, सुरेश जोशी, अनिल ओली, मनोज मेहरा, त्रिभुवन पांडेय, हेमन्त पुनेठा सहित अनेक गणमान्य शिक्षक मौजूद रहे।






















Leave a comment