लोहाघाट। नगर लोहाघाट में 125 वें वर्ष में प्रवेश कर रही रामलीला के
आयोजन को लेकर बैठक हुई। बैठक में पहली नवरात्रि से शुरू होने वाली
रामलीला के आयोजन को भव्य रूप देने का निर्णय लिया।
रविवार को शाम पांच बजे लोहाघाट के राम मंदिर में श्री राम सेवा
सांस्क़तिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता पर बैठक
हुई। बैठक में सबसे पहले आय व्यय का ब्यौरा दिया गया। बैठक बताया गया कि
नगर लोहाघाट में इस बार रामलीला 125 वें वर्ष में प्रवेश करेगी। जिसके
लिए आयोजन को भव्य रूप दिया जाएगा। बैठक में नगर के साथ बाहर की रामलीला
टीम बुलाने पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि रामलीला के आयोजन के लिए 18
अगस्त से तालीम होगी। इस दौरान निर्माणाधीन रामलीला मंच को भव्य रूप देने
पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मंच निर्माण के बाद सीएम धामी को
लोहाघाट आने का निमंत्रण दिया जाएगा। संचालन महासचिव मुकेश साह ने किया।
इस मौके पर मुख्य संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, आनंद पुजारी, भूपाल सिंह
मेहता,नरेश राय, दीपक सुतेड़ी, प्रेम लाल साह,शैलेंद्र राय, कीर्ति बगौली,
दीप जोशी, सुभाष बगौली,दानू सुतेड़ी, हरीश मेहता, आशु वर्मा,जगदीश
जोशी,प्रकाश पुनेठा,राजू गड़कोटी, सागर वर्मा,विमल कलौनी, संजय
फर्त्याल,रोहन राजपूत,हेमंत पांडेय,जीवन कलौनी, लोकेश पांडेय,महेश
सुतेड़ी, सुरेश फर्त्याल, अजय कलखुड़िया, क्षितिज जुकरिया, मनन वर्मा आदि
मौजूद रहे।






















Leave a comment