लोहाघाट। नगर लोहाघाट के हथरंगिया मुहल्ले में शिक्षक के घर तोड़फोड़
करने के आरोप में पुलिस ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सहित 10 लोगों पर
मुकदमा दर्ज कर दिया है।
शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा की पत्नी भागीरथी
बोहरा ने लोहाघाट थाने में तहरीर देकर कहा कि 14 अगस्त की रात करीब 11
बजे उनके आवास पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह ढेक के साथ
उनके साथी देवेन्द्र बोहरा, गिरीश ढेक, दिनेश महरा, सतीश महरा, गिरीश
माहरा, निर्मल फत्र्याल, अमित फर्त्याल,शिवराज सिंह बोहरा, गौतम सिंह
मेहता व अन्य निवासी लोहाघाट ने उनके आवास पर आकर मुख्य गेट खोलकर मुझे
और मेरे परिवार को जान से मारने की घमकी दी है। इसके साथ ही उन्होंने घर
का मुख्य दरवाजा भी तोड़ दिया है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास है।
भागीरथी बोहरा ने तहरीर में कहा कि सारे अराजक तत्व हाथ में हथियार
लहराते हुए उनके शयन में भी घुस गए। जिससे उनके साथ उनके पति, बच्चे डर
कर दूसरी मंजिल में जा छुपे। आरोप लगाया कि घर में कई सामान में भी
तोड़फोड़ की है। पुलिस के आने के बाद वह भाग गए और भविष्य में जान से
मारने की घमकी दे गए। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष और उनकी पत्नी
भागीरथी बोहरा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। थाना
निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर ब्लाक प्रमुख सहित
10 लोगों के खिलाफ बीएमएस के तहत 191 (2) 331 (4), 352,351 (2), 324 (4)मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। विवेचना जारी है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।






















Leave a comment