लोहाघाट। नगर लोहाघाट में श्रीमती हीरा भट्ट कौशल संगीत कला केन्द्र का आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हें कलाकारों ने रागों पर आधारित कई गीतों का गायन किया।
नगर पालिका सभागार में कला केन्द्र के अध्यक्ष अजय कलखुड़िया की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने किया। उन्होंने कहा अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने पाल्यों को नशे से दूर रखकर पढाई के साथ सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों में भेजना चाहिए। वार्षिकोत्सव में कलाकारों ने मधुबन में राधिका नाचे रे, गिरधर की मुरलिया बाजे रे… ये मोह-मोह के धागे,तेरी उंगलियों से उलझे …. आरंभ है प्रचंड है… होश वालों को खबर क्या, बैखुदी क्या चीज है आदि कई शास्त्रीय संगीत आधारित गीतों का गायन किया। इस दौरान कला केन्द्र की ओर से प्रतिभाग करने वाले 65 कलाकारों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। अध्यक्ष कखखुड़िया ने बताया कि कला केन्द्र की स्थापना आठ साल पहले उनके गुरु संगीत शिक्षक अनूप कौशल के प्रयास से संभव हुई। बाद में खेतीखान सिरतोली निवासी व हाल लंदन में एलोरा कैपिटल के सीईओ राज भट्ट ने बतौर संरक्षक बनकर कला केन्द्र को गोद लेकर संगीत के वाध्य यंत्र, साउंड सिस्टम आदि सहायता प्रदान कर कला केन्द्र को मुख्य मार्ग में लाने में मदद की। तबले में गीतांशी पांडेय रही, की-बोर्ड में अजय कलखुड़िया, तबले में गीतांशी, आक्टोपैड में दिव्यांशु पांडेय, क्लेप बॉक्स में शुभम चौबे, गिटार में कमल ओझा और अनिमेश मुरारी, हारमोनियम ख्याति, नवनीत, वैदही और ऋषिका रहीं। संचालन प्रज्ञा मेहता ने किया। इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी जसवंत खड़ायत, एडीओ उद्यान आशीष रंजन खर्कवाल, बीडी ओली, प्रणव शर्मा, संजय पंत, हेम पांडेय, भूपेन्द्र देव, जगदीश जोशी, निशांत पुनेठा, दीप जोशी, प्रदीप कुमार,क्षितिज जुकरिया,त्रिभुवन पांडेय, आसू वर्मा,महेश पांडेय, पूजा कलखुड़िया, उषा इजरवाल,हेमा पांडेय, निर्मल पुनेठा, गीता तड़ागी, हेम पाटनी, ममता पाटनी, पारस जुकरिया, मनन वर्मा, अनिरुद्ध पुनेठा,शिल्पी रावत,गणेश गड़िया, मीना गड़िया आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment