लोहाघाट। 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउन्टडाउन कार्यक्रम के क्रम में 17 जून को चम्पावत जिला मुख्यालय में रन फॉर योगा का आयोजन होगा। जिला आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी आनंद सिंह गुंसाई ने बताया कि 17 जून को सुबह 06:30 बजे से 07:30 बजे तक पुलिस लाईन चम्पावत से गोरलचौड़ मैदान तक रन फॉर योगा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उददेश्य जनसामान्य को योग के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर स्वस्थ्य जीवन शैली को बढावा देने की अपील की है, जिससे स्वस्थ भारत स्वस्थ उत्तराखण्ड का सपना साकार किया जा सकें। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष न0-9368163245,8126590115 पर संपर्क करे।






















Leave a comment