लोहाघाट। भुमलाई निवासी प्रमुख राज्य आंदोलनकारी और रिटायर्ड शिक्षक गणेश दत्त पुनेठा (61) का हृदयघात से निधन हो गया है। वह कुछ माह पूर्व ही जीजीआईसी लोहाघाट से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। स्व. पुनेठा का अंतिम संस्कार ऋषेश्वर घाट में किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। उनके निधन पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, राज्य आंदोलन नवीन मुरारी, केडी सुतेड़ी, गोविंद वर्मा, प्रहलाद सिंह मेहता, योगेश मेहता, बृजेश माहरा, राजकिशोर ओली, अर्जुन ढेक, सुरेंद्र बोरा, जीवन मेहता, भुवन जोशी, शैलेंद्र राय, राजू गडकोटी सहित शिक्षाजगत के लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।
:::फोटो। 5एलजीटी 6पी, परिचय। गणेश पुनेठा (फाइल फोटो)






















Leave a comment