लोहाघाट। नगर लोहाघाट के मां भगवती मंदिर देवीधार में 6 जुलाई से पांच दिवसीय देवी महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक की गई। इस दौरान महोत्सव के रजत जयंती वर्ष पूर्ण होने पर नौ दिवसीय देवी भागवत कथा का आयोजन भी किया जाएगा।
रविवार को मां भगवती मंदिर देवीधार में देवीधार सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। बैठक में बताया गया कि इस बार मां भगवती देवीधार महोत्सव को 25 साल पूरे होने पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष मेहता ने बताया कि 26 जून से 4 जुलाई तक नौ दिवसीय देवी भागवत कथा का आयोजन होगा। कथा के बाद 6 जुलाई से पांच दिवसीय देवी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य मेला 10 जुलाई को होगा। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल और शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार 25 साल पूर्ण होने पर मेला कमेटी क्षेत्र के बुजुर्गों, महिलाओं और विशेष भूमिका निभाने वाले सहयोगियों का सम्मान करेगी। उन्होंने बताया कि मेले में सिर्फ बीते सालों की तरह इस बार भी दुकानें लगेंगी। संचालन नरेश राय ने किया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, नाथू राम राय, योगेश मेहता, सोनू बिष्ट, जितेन्द्र राय, मदन राम, राकेश मेहता, दान सिंह मेहता, गिरीश चन्द्र राय, प्रकाश मेहता, रवि बिष्ट, जगदीश मंगोला, शेर सिंह मंगोला, कमल राय, शेखर गोरखा, राजू गोरखा आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment