लोहाघाट। बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा के कर्णकरायत लोहाघाट पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान रथ यात्रा के आगमन पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
शनिवार को पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद मैथानी के नेतृत्व में डोली यात्रा कर्णकरायत लोहाघाट पहुंची। जहां डोली रथ यात्रा के जिला संयोजक चिराग फर्त्याल के नेतृत्व में डोली रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। देवडांगरों ने अवतरित होकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान जिला संयोजक चिराग की पहल पर कर्णकरायत में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। तीन वर्गो में आयोजित प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में करन कुमार, आदित्य सगटा, आयुष,सीनियर बालक वर्ग में सागर धौनी, सुमित कुमार, सौरभ कुमार और ओपन बालिका वर्ग में ऊषा भंडारी, सोनी बोहरा, प्रीति क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए। सभी विजयी प्रतिभागियों को एंड्रायड फोन और शामिल हर प्रतिभागी को पुरस्कार दिए गए। उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना और खेल में प्रोत्साहित करना है। इस मौके पर डोली यात्रा के अध्यक्ष रुप सिंह, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव भुवन चौबे, लोकेश पांडेय, सागर माहरा, सचिन माहरा, विष्णु दत्त मुरारी, महेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment