लोहाघाट। सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने राशन की दुकानों में ई-पॉस मशीन लगाने का खुलकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि जब मानदेय, राशन के गोदामों में धर्मकांटा नहीं लगाया जाता है और लंबित बिलों का भुगतान नहीं जाता है वह ई-पॉस नहीं लगाएंगे।
शनिवार को सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बोहरा की अध्यक्षता पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि वह दुकानों में ई-पॉस मशीन का विरोध करते हैं। उन्होंने बताया कि लंबे समय से गौदाम में धर्मकांटा न लगाए जाने पर उन्हें राशन में लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके साथ ही कई बार मानदेय की मांग और कोराना काल और अन्य लंबित बिलों के भुगतान भुगतान की मांग की जा चुकी है, लेकिन आज तक सरकार ने उनकी नहीं सुनी है। उन्होंने कहा कि कई बार आंदोलन के बाद भी लगातार सरकार उन्हें झूठे आश्वासन दे रही है। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने निर्णय लिया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, समस्त सस्ता गल्ला विक्रेता अपनी दुकानों में ई-पॉस मशीन नहीं लगाएंगे। इस बारे में 20 मई को फिर से समस्त सस्ता गल्ला विक्रेता भविष्य की रणनीति को लेकर बैठक करेंगे। इस मौके पर चन्द्र मोहन सिंह, रामू ढेक,सुरेश चन्द्र जोशी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।






















Leave a comment