लोहाघाट। कुट्टू के आटे को खुले में बेचने को लेकर खाद्य सुरक्षा और नगर व्यापार मंडल विभाग ने नगर में दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान खुले में आटा बेचने और एक्सपायरी आटा बेचने पर कार्रवाई की बात कही।
बुधवार को वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी और प्रभारी अभिहित अनिल मिश्रा के नेतृत्व में नगर लोहाघाट के स्टेशन, खड़ी बाजार, मीना बाजार, पिथौरागढ मार्ग आदि स्थानों में दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने कहा कि कुट्टू का आटा खुला न बेचने, कुट्टू के आटा बेचने के लिए पैक्ड होना चाहिए और उसमें पैकिंग लेबल का होना अनिवार्य और जहां से आटे की खरीदारी की है उसका पक्का बिल होना चाहिए। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुर अभियान जारी रहेगा। नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, खाद्य सुरक्षा विभाग के दिनेश फर्त्याल, राकेश भट्ट मौजूद रहे।






















Leave a comment