लोहाघाट। विश्व जलदिवस पर लोगों ने जलसंस्थान, जलनिगम और लधु सिंचाई के ईई समेत कई अभियंताओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अभियंताओं को शॉल ओढाकर सम्मानित किया।
शनिवार को विश्व जलदिवस पर पूर्व छात्र संघ महासचिव अनिल जोशी के नेतृत्व में जलसंस्थान के ईई बेलाल युनूस, जलनिगम के ईई बीके पाल और लधु सिंचाई के ईई विमल कुमार सूंठा समेत जलसंस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट,कनिष्ठ अभियंता धीरज खर्कवाल, किशोर नाथ, मनोज जोशी, सूर्यप्रताप सिंह, शालिनी देव, हिमांशु ओली को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुनील जोशी, दिनेश ढेक, दिनेश सिंह माहरा, प्रकाश चन्द्र भट्ट, हरीश मिश्रा आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment