लोहाघाट। नगर लोहाघाट के मीना बाजार चौराहे के पास 22 और 23 मार्च को होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। मीना बाजार चौराहे के पास स्थित बोहरा होम्योपैथिक एंड मेडिकल स्टोर के स्वामी डॉ. बृजेश सिंह बोहरा ने बताया कि 22 और 23 मार्च को लगने वाले शिविर में स्किन, पाईल्स, माइग्रेन, जोड़ो आदि की बीमारियों संबंधित उचित सलाह और उपचार किया जाएगा। डॉ. सिंह ने विकास खंड लोहाघाट के साथ विकास खंड बाराकोट, विकास खंड पाटी, विकास खंड चम्पावत, गुमदेश क्षेत्र की समस्त जनता से चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।





















Leave a comment