लोहाघाट। विकास खंड लोहाघाट में गुमदेश का प्रसिद्ध चैतोला मेला 30 मार्च से होगा। मेले को लेकर बैठक की गई।
रविवार को गुमदेश में चमदेवल के चौखाम बाबा मंदिर में मेला समिति अध्यक्ष खुशाल सिंह धौनी की अध्यक्षता और पुरोहित शंकर दत्त पांडेय के संचालन में बैठक हुई। बैठक में बताया कि 30 मार्च को प्रथम नवरात्रि के दिन देवडांगरों के पंचेश्वर धाम में पर्व स्नान के बाद चैतोला मेले का शुभारंभ होगा। जिसमें कलश भव्य यात्रा भी निकलेगी। बैठक में बताया कि मेला शुरू होने के बाद विभिन्न ग्राम वासियों की ओर से वीर रस पर आधारित ढूसकों का भी गायन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल के दिन विभिन्न गांवों के जत्थे चौखाम बाबा मंदिर चमदेवल में परिक्रमा करेंगे। इसी दिन शाम को चमू देवता का खाली डोला यानी सिंहासन मड़ गांव को जाएगा। दशमी यानी 7 अप्रैल को सुबह मंदिर में पूजा अर्चना होगी और दोपहर 12 बजे के बाद विभिन्न गांव के जत्थे आयेंगे। दोपहर मड़ गांव से चमू देवता के डोले में देवडांगर सवार होकर चौखाम बाबा मंदिर चमदेवल आयेगा।उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को पश्यारा यानी व्यापारिक मेला होगा। इस दौरान मेले को भव्य बनाने पर कई प्रस्ताव पारित किए।इस मौके पर कई प्रस्ताव पारित किए। इस मौके पर नर सिंह धौनी,कल्याण सिंह धौनी, त्रिलोक सिंह,नारायण सिंह,केसर सिंह पाटनी, शंकर सिंह,देव सिंह, भवान सिंह, जोत राम आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment