लोहाघाट।अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर कराटे खिलाड़ियों और मातृ शक्ति को सम्मानित किया।
युवा भवन में कराटे कोच दीपक अधिकारी के संचालन में मुख्य अतिथि
पुलिस विभाग की महिला सैल की एसआई सुमन पन्त रहीं। इस दौरान कराटे में अपना नाम राज्य और देश में रौशन करने वाली कराटे खिलाड़ियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृ शक्ति को सम्मानित किया। इस मौके पर सभासद आरती देवी, सभासद दीपा गोस्वामी , हेमा कुंवर, सरिता देवी कविता देवी, शान्ती देवी, मीनाक्षी बिष्ट,रेखा बोहरा, शिक्षक गणेश पुनेठा आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment