सीमांत मटियानी में पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत और एक घायल
— देर शाम की घटना
— घायल बच्चे को लोहाघाट अस्पताल में उपचार किया
लोहाघाट। विकास खंड लोहाघाट के मटियानी के पास पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। घायल का प्राथमिक उपचार उप जिला अस्पताल लोहाघाट में किया जा रहा है।
बुधवार को शाम करीब 5:30 बजे ग्राम पासम तोक सुला, रोशाल मटियानी मार्ग में चीड़ का पेड़ गिर गया। जिसमें नितेश चंद्र (9)पुत्र नारायण चंद्र की मौके पर मौत हो गयी और मनोज चंद्र (10 )पुत्र हयात घायल हो गया। घायल के कमर में चोट है। सूचना के बाद पुलिस टीम, एंबुलेंस व राजस्व टीम मौके पर पंहुंची। प्रभारी डीएम जयवर्धन शर्मा के निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही किए जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेश चौहान ने लोहाघाट अस्पताल पहुंच कर घायल बच्चे का हाल जाना।
डीएम ने घायल बालक का बेहतर उपचार दिए जाने तथा इस मामले में घटना के कारणों की जांच के लिए डीएफओ के अधीन एक जांच गठित करने के निर्देश दिए है।






















Leave a comment